Advertisement
इंस्पेक्टर ने लिया जमादार का बयान
रांची : बिरसा चौक के समीप गश्ती के दौरान गोली लगने से घायल जमादारा विसाल चंद्र चौधरी का बयान शनिवार की रात जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर ने लिया. एक निजी अस्पताल में भर्ती जमादार ने बताया कि हवलदार कृष्णा चौधरी के कार्बाइन से गोली कैसे चली, इसके बारे में उसे अधिक जानकारी नहीं है. वह पीसीआर में […]
रांची : बिरसा चौक के समीप गश्ती के दौरान गोली लगने से घायल जमादारा विसाल चंद्र चौधरी का बयान शनिवार की रात जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर ने लिया. एक निजी अस्पताल में भर्ती जमादार ने बताया कि हवलदार कृष्णा चौधरी के कार्बाइन से गोली कैसे चली, इसके बारे में उसे अधिक जानकारी नहीं है.
वह पीसीआर में आगेवाली सीट पर बैठा था. अचानक एक गोली सीट को छेद करते हुए उसके हाथ में लगी. इसके बाद उसे ज्यादा कुछ याद नहीं. उल्लेखनीय है कि हवलदार को शुक्रवार को निलंबित किया जा चुका है.
पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि गोली चलने की घटना महज दुर्घटना थी या गोली हवलदार की लापरवाही से चली है. घटना के पहले जमादार और हवलदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद तो नहीं हुआ था, जिस कारण हवलदार ने जमादार को पीछे से गोली मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement