23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुरहुरी में शहीद सुनील साही का शहादत दिवस मनाया

चान्हो : हुरहुरी गांव में शनिवार को जैप के जवान शहीद सुनील साही का शहादत दिवस मनाया गया. दो जनवरी 2008 को बांसजोर पुलिस चौकी में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जैप के जवान सुनील साही शहीद हो गये थे़ शहादत दिवस समारोह में वीर बुधु भगत इंटर काॅलेज चान्हो के सचिव अजीत सिंह मुख्य […]

चान्हो : हुरहुरी गांव में शनिवार को जैप के जवान शहीद सुनील साही का शहादत दिवस मनाया गया. दो जनवरी 2008 को बांसजोर पुलिस चौकी में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जैप के जवान सुनील साही शहीद हो गये थे़
शहादत दिवस समारोह में वीर बुधु भगत इंटर काॅलेज चान्हो के सचिव अजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे़ उन्होंने हुरहुरी गांव के इस वीर सपूत को जन्म देने वाले माता-पिता का आभार व्यक्त किया़ कहा : जन्म तो सभी लेतें है, लेकिन कुछ ही लोग अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हो जाते हैं, जिन्हें समाज हमेशा याद करता है.
समारोह में मुखिया बुधुवा उरांव, भोला उरांव, शिव उरांव, चंदन गुप्ता, मोरहा उरांव, चुमनु उरांव, आशुतोष तिवारी व चंपा उरांव ने भी विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व शहीद सम्मान समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में मौजूद लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी़
मौके पर तारकेश्वर साही, सुजीत साही, सुबोध साही, चंद्रमा सिंह, अजीत विश्वास, जनार्दन सिंह, चुमनु उरांव, बिरसा उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें