Advertisement
पतरातू से 85% बिजली झारखंड को मिलेगी : गोयल
रांची : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि पतरातू से उत्पादित होनेवाली 85 फीसदी बिजली झारखंड को मिलेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह आग्रह किया था. इसे स्वीकार कर लिया गया है. गौरतलब है कि एनटीपीसी व पीटीपीएस की ज्वाइंट वेंचर कंपनी द्वारा पतरातू में 4000 मेगावाट […]
रांची : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि पतरातू से उत्पादित होनेवाली 85 फीसदी बिजली झारखंड को मिलेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह आग्रह किया था. इसे स्वीकार कर लिया गया है. गौरतलब है कि एनटीपीसी व पीटीपीएस की ज्वाइंट वेंचर कंपनी द्वारा पतरातू में 4000 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाया जा रहा है, जिसमें 3400 मेगावाट बिजली झारखंड को मिलेगी. गुरुवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास व पीयूष गोयल के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बन गयी है.
अगले सप्ताह एमओयू
श्री गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पतरातू के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व की सरकारों ने बिजली कंपनियों का 6500 करोड़ रुपये बकाया कर दिया था. इस कारण कई कंपनियां झारखंड को बिजली नहीं देना चाहती थी. केंद्र सरकार ने इसके लिए उदय योजना आरंभ की. झारखंड की रघुवर सरकार पहली सरकार है, जो इस योजना में शामिल हुई है. अगले सप्ताह इसके लिए एमओयू होगा. इससे बकाया भुगतान होगा और राज्य में बिजली की समस्या दूर हो जायेगी.
विश्वस्तरीय होगा विवि
श्री गोयल ने कहा कि खेलगांव में सीसीएल व झारखंड सरकार के सहयोग से विश्वस्तरीय खेल विश्वविद्यालय बनेगा. 15 नेशनल स्टेडियम की मरम्मत करायी जायेगी. 1400 बच्चों के रहने के लिए आधुनिक हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा. एक स्कूल भी बनेगा, जिसमें क्वालिटी एजुकेशन दी जायेगी. 50 प्रतिशत सीट झारखंड के बच्चों के लिए आरक्षित रहेगी.
50 एलइडी देने पर विचार
श्री गोयल ने कहा कि अभी लोगों को 10 एलइडी बल्ब दिये जा रहे हैं, इसे बढ़ा कर 50 किया जा सकता है. इससे लोगों को सस्ती व अच्छी बिजली मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement