21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमलोगों के सुख-दुख में खड़ी रहेगी रांची पुलिस

रांची : झारखंड पुलिस अब लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी. थाने की पुलिस आमलोगों के घर शादी के मौके पर जायेगी. यदि थाना क्षेत्र में कोई छात्र बेहतर अंकों से पास करेगा, तो थाने में सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस ऐसे छात्रों को सम्मानित करेगी. मुहल्ले के जागरुक लोगों से लगातार संपर्क […]

रांची : झारखंड पुलिस अब लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी. थाने की पुलिस आमलोगों के घर शादी के मौके पर जायेगी. यदि थाना क्षेत्र में कोई छात्र बेहतर अंकों से पास करेगा, तो थाने में सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस ऐसे छात्रों को सम्मानित करेगी. मुहल्ले के जागरुक लोगों से लगातार संपर्क बना कर उनसे विचार करेगी.
पुलिस ऐसे लोगों के साथ लगातार बैठक भी करेगी. समाज में होनेवाले तमाम आयोजनों में पुलिस भाग लेगी, ताकि लोग पुलिस के संपर्क में आये. पुलिस से बात करे और पुलिस को अपना दोस्त समझे. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी इस योजना पर काम कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक गुजरात में डीजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के डीजीपी व एडीजी से कहा था कि ऐसी पुलिसिंग करें कि लोग पुलिस से डरे नहीं, बल्कि पुलिस को मित्र समझे. पुलिस से आम लोगों का संबंध भाईचारगी का होना चाहिए. डीजी कांफ्रेंस से लौटने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्ष 2016 की पुलिसिंग के प्रारूप पर चर्चा की है. नये साल में नये तरीके से पुलिसिंग पर अधिकारियों ने भी राय दी है. राज्य भर के थानों को दिशा-निर्देश देने के लिए योजना का प्रारूप तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें