रांची: विधानसभा समिति की एसटी-एससी कमीशन के सभापति बंधु तिर्की ने कहा कि प्रदेश में आवासीय विद्यालयों की स्थिति खराब है. शिक्षकों का अभाव है. शौचालय है, पर उसकी स्थिति ठीक नहीं है. सरकार राशि खर्च कर रही है, लेकिन मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है. मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
श्री तिर्की ने बताया कि आठ साल पहले आवासीय विद्यालयों में कंप्यूटर भी दिया गया है लेकिन, ऑपरेटर के अभाव में सारा कंप्यूटर बंद पड़ा हुआ है.
कई कंप्यूटर खराब हो गये हैं. श्री तिर्की बुधवार को समाहरणालय के जिला समाज कल्याण विभाग में आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यो व अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करें. प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजें. उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर रिजल्ट दिखे. श्री तिर्की ने सारे प्राचार्यो को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में विद्यालय का निरीक्षण करें, ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सके. विद्यालय की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें. पेयजल की सुविधा भी दुरुस्त करें.