कुछ चारपहिया वाहनों की भी चोरी हुई है, जिसकी कीमत बाइक की कीमत से अधिक होती है. इस तरह बाइक और चार पहिया वाहन मिला कर करीब छह करोड़ करोड़ के वाहन की चोरी हो चुकी है. जिस गति से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों से वाहनों की चोरी हुई, उसके मुकाबले वाहनों की बरामदगी नहीं हो सकी. आंकड़ों से एक बात और स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों से वाहनों की चोरी होती है. उल्लेखनीय है कि 2014 में 1414 वाहनों की चोरी हुई थी. इस दौरान मई से लेकर अक्तूबर के बीच सिर्फ राजधानी से 36 चार पहिया वाहनों की चोरी हुई थी.
Advertisement
11 माह में छह करोड़ के वाहन की चोरी
रांची: राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों से पिछले 11 माह में करीब छह करोड़ के वाहनों की चोरी हो चुकी है. पिछले 11 माह के दौरान रांची जिला से कुल 1141 वाहनों की चोरी हुई. सबसे अधिक बाइक की चोरी हुई. एक बाइक की कीमत 50 हजार होने पर 1141 बाइक की कीमत 57,050, […]
रांची: राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों से पिछले 11 माह में करीब छह करोड़ के वाहनों की चोरी हो चुकी है. पिछले 11 माह के दौरान रांची जिला से कुल 1141 वाहनों की चोरी हुई. सबसे अधिक बाइक की चोरी हुई. एक बाइक की कीमत 50 हजार होने पर 1141 बाइक की कीमत 57,050, 000 रुपये होती है.
चोरी के करीब 95 प्रतिशत मामले में पुलिस ने वाहन चोरी करनेवाले अपराधियों के बारे में सुराग नहीं हासिल कर सकी. इस वजह से पुलिस ने अधिकांश केस को बंद कर न्यायालय में फाइन रिपोर्ट भेज दी थी. पिछले वर्ष वाहन चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने को लेकर गंभीरता बरती गयी थी. आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष वाहन चोरी की घटना में कमी तो आयी है, लेकिन चोरी किये गये वाहन को बरामद करने में पुलिस को अधिक सफलता नहीं मिल सकी.
थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई का निकला था निर्देश
चोरी का वाहन बरामद करने में पुलिस पहले काफी गंभीर थी. वाहन की बरामदगी और चोरी करनेवाले को गिरफ्तार करने को लेकर एक दिसंबर, 2014 को एसपी ने आदेश जारी किया था. एसपी से सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा था कि चोरी न हो, इसके लिए पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई करे. यह भी आदेश था कि भविष्य में जिस थाना क्षेत्र से चार पहिया वाहन चोरी से संबंधित घटना होगी, उस थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
वाहन चोरी की घटनाएं
माह शहरी ग्रामीण कुल
मई 97 22 119
जून 90 21 111
जुलाई 90 24 114
अगस्त 83 21 104
सितंबर 81 15 96
अक्तूबर 96 13 109
नवंबर — — 105
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement