17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू में प्रोफेसर के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी

* राजधानी में बेखौफ हैं अपराधी, पुलिस प्रशासन सुस्त रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के मकान संख्या 3के/21 में रहनेवाले रांची कॉलेज के प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार गोविल के घर अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधी 2.20 लाख रुपये नगद के अलावा गहने, कपड़े, मोबाइल, कैमरा और कीमती सामान सहित […]

* राजधानी में बेखौफ हैं अपराधी, पुलिस प्रशासन सुस्त

रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के मकान संख्या 3के/21 में रहनेवाले रांची कॉलेज के प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार गोविल के घर अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधी 2.20 लाख रुपये नगद के अलावा गहने, कपड़े, मोबाइल, कैमरा और कीमती सामान सहित करीब नौ लाख का सामान लेकर भाग निकले. बाद में लोगों ने दो अपराधियों को खदेड़ कर हरमू चौक के पास पकड़ा. वहां दोनों की धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान शेख सोनू और शेख इब्राहिम (कोलकाता)के रूप में की गयी. वहीं अन्य दो अपराधी मुन्ना व एक अन्य चोरी के सामान लेकर भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू कर दी गयी है.

* क्रिकेट खेल रहे युवकों ने अपराधियों को खदेड़ा

घटना मंगलवार को दिन के करीब 3.30 बजे की है. प्रोफेसर की पत्नी प्रो अमृता गोविल (मारवाड़ी कॉलेज की प्रोफेसर) कॉलेज से घर पहुंची, तो चोर उनकी आवाज सुन कर भागने लगे. प्रो अमृता ने शोर मचाना शुरू किया. उसी वक्त घर के पास कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. लड़कों ने चार अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया. हरमू चौक के पास दो अपराधी पकड़े गये. वहां दोनों की पिटाई होने लगी. इसे देख वहां मौजूद ट्रैफिक और अरगोड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंची और अपराधियों को बचाने लगी, जिससे स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई. बाद में जख्मी हालत में दोनों को पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया. भागने के क्रम में अपराधियों की सलाई रिंच, छेनी (डाइ), पेचकश, दो मोबाइल, चप्पल आदि छूट गये. उनके पास से एक काला बैग भी बरामद किया है. बाद में अरगोड़ा थाना प्रभारी व एफएसएल की टीम प्रोफेसर के घर पहुंची.

* मेन गेट से घुसे थे अपराधी

अमरेंद्र गोविल के भाई चंदन पाठक के अनुसार अपराधी मेन गेट से अंदर घुसे. घर के बाहर लगी ग्रिल का ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया. उसके बाद हॉल के टेबल पर रखी चाबी लेकर चार कमरे में जाकर चार स्टील व एक लकड़ी का अलमारी तोड़ कर सारा सामान ले गये. प्रो गोविल के अनुसार गहने, नगदी,कैमरा, करीब 150 कीमती साड़ियां भी अपराधी ले गये. गिरफ्तार चोरों के पास से मिले बैग से कुछ कृत्रिम गहने व मोबाइल मिले हैं.

* बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने व रुपये

प्रोफेसर गोविल ने बताया कि उनकी इकलौती बेटी चेन्नई में इंजीनियर है. कुछ दिनों के बाद उसकी शादी होगी. शादी के लिए गहने, साड़ियां व कीमती सामान जमा कर वह रख वह रहे थे. घर में चोरी होने के बाद प्रोफेसर गोविल की स्थिति खराब हो गयी है. वह बार-बार एक ही बात कह रहे कि काफी मेहनत से इतना सामान जुगाड़ किया था. कुछ नहीं बचा.

* खाली घरों में चोरी का ट्रेंड बढ़ा है. कहीं जाने से पहले हर व्यक्ति संबंधित थाना को सूचना दें. पैदल गश्ती वाले हर दो घंटे में उन घरों को जाकर देखेंगे. सभी थाने को रात में हर मुहल्ले में पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा गया है.

मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें