10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में गिरफ्तार हुए 71 उग्रवादी

रांची: एसएसपी प्रभात कुमार ने पिछले दो वर्ष के आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी करते हुए रांची पुलिस की उपलब्धियां गिनायी हैं. एसएसपी के अनुसार उनके कार्यकाल में वर्ष 2014 से अब तक 71 उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 50 हथियार समेत 928 गोलियां बरामद किये गये. गिरफ्तार उग्रवादियों और नक्सलियों में कई बड़े उग्रवादियों […]

रांची: एसएसपी प्रभात कुमार ने पिछले दो वर्ष के आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी करते हुए रांची पुलिस की उपलब्धियां गिनायी हैं. एसएसपी के अनुसार उनके कार्यकाल में वर्ष 2014 से अब तक 71 उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 50 हथियार समेत 928 गोलियां बरामद किये गये. गिरफ्तार उग्रवादियों और नक्सलियों में कई बड़े उग्रवादियों और नक्सलियों के नाम शामिल हैं.

आंकड़े के अनुसार इस दौरान 439 अपराधी गिरफ्तार किये गये. वहीं उनके पास से 136 हथियार व 325 गोलियां बरामद की गयी. वर्ष 2014 में सीसीए के तहत कार्रवाई के तीन प्रस्ताव समर्पित किये गये थे, जबकि 2015 में सीसीए के नौ प्रस्ताव समर्पित हुए हैं. एसएसपी के अनुसार वर्ष 2014 के मुकाबले वर्ष 2015 में अापराधिक घटनाओं में कमी आयी है. इसके अलावा हत्या, डकैती, लूट, गृहभदेन, चोरी व फिरौती के लिए अपरहण आदि मामले में भी कमी हुई है. सामान्य अपरहण की घटना में वृद्धि हुई है, दो अधिकतर प्रेम प्रसंग संबंधी हैं. नाबालिग लड़कियों की मिसिंग के मामले में न्यायालय के निर्देश पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ है, जिस वजह से मामले में बढ़ोतरी हुई है. रंगदारी के मामले में आंशिक वृद्धि हुई है, परंतु ज्यादातर मामले पेशेवर अपराधियों के नहीं हैं.
कांड 2014 नवंबर तक 2015 तक
दहेज हत्या 23 20
डायन हत्या 0 5 06
सामान्य हत्या 194 170
कुल हत्या 222 196
बैंक डकैती 00 01
मार्ग डकैती 14 03
गृह डकैती 12 13
कुल डकैती 26 17
बैंक लूट 01 0 0
मार्ग लूट 90 77
गृह लूट 20 13
कुल लूट 111 90
गृहभेदन 288 277
विविध चोरी 1032 1008
वाहन चोरी 1414 1141
कुल चोरी 2446 2149
सामान्य दंगा 139 147
भीषण दंगा 02 02
कुल दंगा 141 149
अपहरण 09 07
कुल अपहरण 188 225
कुल बलात्कार 131 142
रंगदारी 74 86
महिला प्रताड़ना 142 144
नक्सल 34 35
मोटर दुर्घटना 787 705
विविध 2574 2689
कुल अपराध 7212 7034

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें