14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पता कर पायी रिपोर्ट की सच्चाई

रिम्स व मेडॉल की रिपोर्ट की सत्यता जांचने के लिए बनी थी जांच टीम रांची : रिम्स व निजी जांच एजेंसी मेडाॅल की जांच रिपोर्ट की सत्यता जांचने गयी एड्स कंट्रोल सोसाइटी की टीम भी सत्य का पता नहीं लगा पायी है. जांच टीम के सदस्य यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि रिम्स […]

रिम्स व मेडॉल की रिपोर्ट की सत्यता जांचने के लिए बनी थी जांच टीम
रांची : रिम्स व निजी जांच एजेंसी मेडाॅल की जांच रिपोर्ट की सत्यता जांचने गयी एड्स कंट्रोल सोसाइटी की टीम भी सत्य का पता नहीं लगा पायी है. जांच टीम के सदस्य यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि रिम्स या मेडॉल में से किसकी जांच रिपोर्ट सही है.
पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मरीज से बात नहीं होती है या मरीज का सैंपल दोबारा ले कर जांच नहीं की जाती है, कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. हालांकि टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इधर, यह भी चर्चा है कि टीम मेडॉल को बचाने का प्रयास कर रही है.
मरीज नहीं था एचआइवी संक्रमित
रिम्स के मेडिसीन वार्ड में भरती जिस मरीज को मेडॉल ने एचआइवी संक्रमित बताया था, वह एचआइवी संक्रमित था ही नहीं. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ जेके मित्रा ने कहा कि मरीज एचआइवी संक्रमित नहीं था. उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे, सिर्फ निश्चिंतता के लिए जांच करायी गयी थी. रिम्स से मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर गया है.
हमारी जांच रिपोर्ट सही
मेडॉल की मैनेजर नेहा बिस्ट ने बताया कि हमारी रिपोर्ट सही है. हम आज भी अपनी रिपोर्ट पर अडिग हैं. जांच टीम को सारी जानकारी दे दी गयी है. हम दोबारा जांच करना चाहते थे, लेकिन टीम ने मना कर दिया.
रिम्स व मेडॉल की रिपोर्ट अलग-अलग थी, इसलिए जब तक मरीज से बात नहीं हो जाती, कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. मरीज का फिर से ब्लड सैंपल लिया जाता, तो मामला स्पष्ट हो पाता. वैसे रिपोर्ट भेज दी गयी है. डॉ एसके मंडल, पदाधिकारी, एड्स कंट्रोल सोसाइटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें