आनेवाले समय में शासन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी. अब बिचौलियागिरी नहीं चलेगी. भ्रष्टाचार या घोटाला पैसे वाले लोग करते हैं. राज्य के 80 प्रतिशत गरीब इमानदारी का जीवन जीते हैं. राज्य के पीएचडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आनेवाले समय में समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान और अधिकार मिले, सरकार का यही सोच है.
विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि राज्य के विकास में आम जनता का सहयोग आवश्यक है. इससे पूर्व प्रो आदित्य प्रसाद ने स्वागतभाषण व संचालन प्रो भौलेंद्र मिश्र ने किया. इस अवसर पर भाजपा नेता संजय सेठ, चंपा देवी, माद्यवी देवी, दोहाकातू मुखिया कलावती देवी, जिप सदस्य अनिल टाईगर, मुखिया रामधन बेदिया, पंचायत समिति सदस्य लालू साहू व अन्य लोग उपस्थित थे.