सूचना मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह के अलावा एएसपी अंशुमन कुमार बल के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से बम डिफ्यूज स्क्वॉइड (बीडीएस) की टीम व रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया.
इधर, पुलिस को देख और बम की अफवाह के कारण भीड़ इतनी बढ़ गयी कि रोड जाम हो गया. सैकड़ों लोग सड़क के दोनों ओर जमा हो गये. आखिरकार पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बाद में पुलिस बैग लेकर कोतवाली थाना पहुंची. वहां जब बैग खोला गया, तो उसमें दो बड़ा चाकू (एक दाउलीनुमा), एक छोटा चाकू, कपड़ा, खाने के सामान व सेविंग कीट मिले. सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है.