10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम की अफवाह से पुलिस के छूटे पसीने, मची अफरा-तफरी, घंटों सड़क जाम

रांची. मेन रोड स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान की पार्किंग के पास शुक्रवार को दिन के करीब तीन बजे एक लावारिस बैग मिलने पर वहां अफरा-तफरी मच गयी. वहां अफवाह फैल गयी कि बैग में बम है. यह सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह के अलावा एएसपी अंशुमन कुमार […]

रांची. मेन रोड स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान की पार्किंग के पास शुक्रवार को दिन के करीब तीन बजे एक लावारिस बैग मिलने पर वहां अफरा-तफरी मच गयी. वहां अफवाह फैल गयी कि बैग में बम है. यह सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.

सूचना मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह के अलावा एएसपी अंशुमन कुमार बल के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से बम डिफ्यूज स्क्वॉइड (बीडीएस) की टीम व रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया.

इधर, पुलिस को देख और बम की अफवाह के कारण भीड़ इतनी बढ़ गयी कि रोड जाम हो गया. सैकड़ों लोग सड़क के दोनों ओर जमा हो गये. आखिरकार पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बाद में पुलिस बैग लेकर कोतवाली थाना पहुंची. वहां जब बैग खोला गया, तो उसमें दो बड़ा चाकू (एक दाउलीनुमा), एक छोटा चाकू, कपड़ा, खाने के सामान व सेविंग कीट मिले. सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें