रांची: कुरमी विकास मोरचा के बैनर तले जेल मोड़ स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा के समक्ष उनकी 65 वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर कुरमी विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़ वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने की़ मौके पर शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड आंदोलन के शहीदों को सम्मान देने में विफल रही है़ आज भी शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा जर्जर स्थिति में है़.
झारखंड नामधारी पार्टियां सरकार में रहते हुए भी शहीद निर्मल महतो को सही सम्मान नहीं दे पायी. वहीं छात्र मोरचा प्रमुख ने कहा कि अब यह सब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ छह महीने के अंदर शहीद महतो की जेल मोड़ में आदमकद प्रतिमा लगायी जाये एवं आठ अगस्त को राजकीय अवकाश की घोषणा की जाये़ सभा में मुख्य रूप से रामपदो महतो, संतोष महतो, रूपेश महतो, हरिशंकर महतो, विश्वजीत, सुनील व आदित्य उपस्थित थे़
हेमंत सोरेन ने दी निर्मल महतो को श्रद्धांजलि : इसके पूर्व श्री सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर जेल मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शहीद निर्मल महतो का झारखंड सदा ऋणी रहेगा. अलग राज्य के आंदोलन में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.