रांचीः राज्य में स्थित बैंक जमा के अनुरूप लोगों को लोन नहीं दे रहे हैं. ऋण-जमा अनुपात यानी सीडी रेशियो के मामले में बैंकों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक है. राष्ट्रीय औसत 60 प्रतिशत की तुलना में राज्य के बैंकों ने यहां के 24 जिलों में मात्र 49 प्रतिशत राशि ही लोन के रूप में दी है. झारखंड में 40 बैंक कार्यरत हैं, इनमें से मात्र पांच बैंकों ने ही 60 प्रतिशत से ज्यादा लोन दिये हैं.
इनमें भारतीय स्टेट बैंक 63.45 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 102.31 प्रतिशत, आइसीआइसीआइ बैंक 86.42 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 252.24 प्रतिशत शामिल हैं. इनमें से एचडीएफसी बैंक व आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लोन काफी कम दिया गया है. एचडीएफसी बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 3.69 प्रतिशत तथा आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा 11.36 प्रतिशत राशि ही लोन दिया गया है. राज्य में बैंकर्स कमेटी के संयोजक का काम संभाल रहे बैंक ऑफ इंडिया का सीडी रेशियो 36.25 प्रतिशत ही है. इसमें भी ग्रामीण क्षेत्रों में सीडी रेशियो 28.04 प्रतिशत ही है.
क्या है सीडी रेशियो : ऋण-जमा अनुपात को सीडी रेशियो कहा जाता है. बैंकों में जमा राशि के अनुपात में कितना लोन दिया गया है, इसका पैमाना यही है. सामान्यत: 100 रुपये जमा राशि के एवज में 60 रुपये लोन देने का मानक है.