17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्कानगड़ी: बीमारियों से परेशान हो रहे ग्रामीण, प्रदूषण से परेशान लोगों ने चावल मिलों पर जड़ा ताला

रांची / पिस्कानगड़ी: प्रखंड की नारो पंचायत के बांधटोली के ग्रामीणों ने प्रदूषण से तंग हाेकर गांव में चल रहे सभी चावल मिलों पर ताला लगा दिया. ग्रामीणों के अनुसार बांधटोली में चार चावल मिल और कई छोटे-छोटे उद्योग चल रहे हैं, लेकिन कोई भी प्रदूषण नियंत्रण की पहल नहीं कर रहा हैं. ग्रामीणों का […]

रांची / पिस्कानगड़ी: प्रखंड की नारो पंचायत के बांधटोली के ग्रामीणों ने प्रदूषण से तंग हाेकर गांव में चल रहे सभी चावल मिलों पर ताला लगा दिया. ग्रामीणों के अनुसार बांधटोली में चार चावल मिल और कई छोटे-छोटे उद्योग चल रहे हैं, लेकिन कोई भी प्रदूषण नियंत्रण की पहल नहीं कर रहा हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि चावल मिल से निकला कचरा इतना खतरनाक होता है कि आंख में पड़ने के बाद लोग कई दिनों तक परेशान रहते हैं और आंखों में सूजन हो जाती है. धान की छाई (जला हुआ भूसा) उड़ कर घरों की छत, आंगन में पड़ती है, जिससे वहां मोटी परत जम जाती है. घर के बाहर कपड़ा सुखाना काफी महंगा पड़ता है. ग्रामीणों ने मिल प्रबंधन के साथ बैठक कर चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर प्रदूषण को राेकें, नहीं तो बांधटोली और आसपास के ग्रामीण और महिला समिति मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर धरना पर बैठेंगें.


गांव के मुखिया पंचम प्रेम किस्पोटा, जलेश्वर महतो, दिगेश्वर साहू, रोहित साहू, मुस्ताक अंसारी, सरजू साहू, राजेश महतो, इस्माइल अंसारी ने बताया कि छाई के उड़ने से क्षेत्र के लोगों में आंख की बीमारी बढ़ रही है तथा मिल आवाज से लोगों में सुनने की क्षमता कम होती जा रही है. मिल प्रबंधन इन समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करे. मिल प्रबंधन ने इसके समाधान का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें