रांची :राज्य महिला आयाेग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कोर्ट के दूसरे दिन मंगलवार को 20 मामलों की सुनवाई हुई़ ज्यादातर मामलों में प्रतिवादी पक्ष उपस्थित नहीं हुए. इस कारण मामलों की सुनवाई प्रतिवादी पक्ष के नहीं आने के कारण नहीं हो पायी. अगली तारीख में सभी को उपस्थित होने को कहा गया है.
कृषि विज्ञान केंद्र की एक महिला कर्मी ने अपने सहकर्मियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है़ महिला ने आयोग को बताया कि उसका ट्रांसफर कर दिया गया है़
आरोपियों में एक सहकर्मी का भी ट्रांसफर हो गया है. वह अन्य सहकर्मियों का भी ट्रांसफर कराना चाहती है, ताकि उसे न्याय मिले. उसने बताया कि वह 11 साल से नौकरी कर रही है. सहकर्मियों की नजर उनके प्रति ठीक नहीं थी़ एक अन्य मामले में महिला ने ससुराल पक्ष मारपीट कर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया. वहीं पति का कहना है कि उसकी पत्नी ससुराल वालों से झगड़ा करती है़ पिता के कहने पर मायके चली गयी. अब वह पति के साथ रहना चाहती है़, जबकि पति उसे नहीं रखना चाहता़ आयोग ने मामले में गंभीरता बरतते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की. आयोग की अध्यक्ष के अनुसार पूरे मामले की जांच के बाद आयोग निर्णय लेगा.