11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति के लिए भटक रहा नि:शक्त गौरव

रांची: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में कक्षा छह से आठ में नियुक्ति के लिए चयनित होने के बाद भी गुमला चैनपुर के गौरव कुमार नियुक्ति से वंचित हो गये हैं. गौरव का चयन बोकारो जिला में नि:शक्त कोटि में हुआ था़ शिक्षक नियुक्ति की पांचवीं काउंसलिंग के लिए उसका चयन हुआ था़ चयनित होने की सूचना […]

रांची: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में कक्षा छह से आठ में नियुक्ति के लिए चयनित होने के बाद भी गुमला चैनपुर के गौरव कुमार नियुक्ति से वंचित हो गये हैं. गौरव का चयन बोकारो जिला में नि:शक्त कोटि में हुआ था़ शिक्षक नियुक्ति की पांचवीं काउंसलिंग के लिए उसका चयन हुआ था़ चयनित होने की सूचना उन्हें समय पर नहीं मिल पायी़.
इसके बाद छठी काउंसलिंग में गौरव की जगह अन्य अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया़ गौरव का कहना है कि वह जहां रहता है, वहां इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण उसे काउंसलिंग की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी़ जिला शिक्षा अधीक्षक कर्यालय द्वारा भी उसे काउंसलिंग की कोई सूचना नहीं दी गयी़ जबिक आवेदन में अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर व इमेल आइडी में लिया गया था़ गौरव अब अपनी नियुक्ति को लेकर विभाग के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, पर सुनने वाला कोई नहीं है़.

गौरव ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव से मिलकर अपनी बात उनके समक्ष रखी़ सचिव ने अपने स्तर से किसी तरह की कार्रवाई में असमर्थता जताते हुए कहा कि नियुक्ति जिला स्तर पर हो रही है़ उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक ही इस मामले में निर्णय ले सकते हैं. गाैरव ने बोकारो उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को भी आवेदन दिया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई़ जिला शिक्षा अधीक्षक का कहना है कि वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए, इसलिए उनका दावा समाप्त कर दिया गया़ उनकी जगह नि:शक्त कोटि के ही दूसरे अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है, इसलिए अब उनकी नियुक्ति नहीं हो सकती़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें