रांची : झारखंड के 210 से अधिक अंचलों में अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 114 से अधिक पद खाली हैं. इन पदों के खाली रहने से राजस्व अंचल कार्यालयों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ की तरफ से कहा गया है कि राज्य में 251 अंचल कार्यालय हैं, जबकि सरकार के आंकड़े 210 अंचलों पर ही आधारित हैं. सरकार की ओर से बने नये अंचलों को अब तक पुरानी सूची में संलग्न नहीं किया गया है.
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से इसको लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गयी है. जानकारी के अनुसार, राज्य में जिला भू अर्जन कार्यालय में भी अंचल निरीक्षक सह कानूनगो की पोस्टिंग की जाती है. अमूमन हर जिले में एक-एक पद इसके लिए सृजित किये गये हैं. शहरी भू हदबंदी कार्यालय में भी इसके लिए चार पद, बंदोबस्त कायार्लयों में 68, विशेष भू अर्जन कार्यालय में 21 पद सरकार की ओर से तय किये गये हैं.
संताल परगना के छह अनुमंडलों में भी छह अंचल निरीक्षक सह कानूनगो की पोस्टिंग की जाती है. इसके अलावा पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और हजारीबाग के जिला राजस्व शाखा, टाटा लीज, आयडा, खास महल कार्यालय मेदिनीनगर और ब्रांबे रांची में भी एक-एक अंचल निरीक्षक सह कानूनगो का पद है.