रांची : पूर्व सांसद अजय मारू ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिख कर लेक रोड (टेलीफोन एक्सचेंज रोड) की वर्तमान स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराया है. साथ ही छह माह से अधूरे पड़े पथ निर्माण के कार्य को पूरा कराने और पार्किंग की उचित व्यवस्था कराने का आग्रह किया है. कहा गया कि टेलीफोन एक्सचेंज रोड में पथ निर्माण का कार्य पिछले छह माह से रुका हुआ है.
पथ निर्माण की सामग्री रोड के दोनों ओर जमा कर छोड़ दी गयी है. इस मार्ग में टेलीफोन एक्सचेंज, महिला कॉलेज सहित कई महत्वपूर्ण संस्थान है. इस वजह से वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर इधर-उधर वाहन खड़े रहने से समस्या और गंभीर हो गयी है.