रांची : दूसरों की खुशी में ही अपनी खुशी छुपी है. यदि हम किसी दूसरे को खुश रखने में कामयाब हो गये, तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा. उक्त बातें संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने कही. वे शनिवार को स्कूल परिसर में डाॅक्स की अोर से आयोजित समारोह में स्कूल में पढ़नेवाले विशेष बच्चों ( जिनके लिए स्कूल परिसर में अलग से पढ़ाई होती है)
व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने हमें दूसरों की खुशी व मदद के लिए हमें इंसान के रूप में इस धरती पर भेजा है.