14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने सीसीएल के अफसर को घूस लेते पकड़ा

रांची: सीबीआइ (एसीबी) ने सीसीएल के अधिकारी सुनील कुमार को 2500 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह अफसर ‘गिद्दी सी’ में मैनेजर के पद पर पदस्थापित है. वह अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी एके उपाध्याय से घूस ले रहा था. उपाध्याय ने सीबीआइ से यह शिकायत की थी मैनेजर सुनील कुमार उससे 2500 […]

रांची: सीबीआइ (एसीबी) ने सीसीएल के अधिकारी सुनील कुमार को 2500 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह अफसर ‘गिद्दी सी’ में मैनेजर के पद पर पदस्थापित है. वह अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी एके उपाध्याय से घूस ले रहा था. उपाध्याय ने सीबीआइ से यह शिकायत की थी मैनेजर सुनील कुमार उससे 2500 रुपये घूस मांग रहे हैं. वह गिद्दी सी के पेट्रोल पंप पर तैनात है. मैनेजर उसे पेट्रोल पंप पर ही बनाये रखने के लिए घूस की मांग कर रहा है.

सीबीआइ ने जांच के बाद शिकायत सही पाया. इसके बाद मैनेजर को रंगेहाथ गिरफ्तार करने की योजना बनायी. इसमें सीबीआइ अधिकारी सतीश झा, सुधीर कुमार और विकास पाठक को शामिल किया गया. गुरुवार को गिद्दी-सी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें सुनील कुमार सहित सीसीएल के दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे.

सीबीआइ अधिकारियों ने उपाध्याय को ऐसी जगह खड़ा किया, जहां से सुनील कुमार उसे देख सके. थोड़ी देर बाद सुनील कुमार की नजर उपाध्याय पर पड़ी. सुनील ने इशारे में उपाध्याय से पैसे के बारे पूछा. उपाध्याय ने इशारे में जवाब दिया और स्टेज के पीछे चला गया. थोड़ी देर बाद सुनील कुमार भी स्टेज के पीछे पहुंचे और घूस की रकम लेने के बाद वापस अपनी जगह पर आकर बैठ गये. इसके बाद सीबीआइ अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ अधिकारियों ने मैनेजर के तोपा स्थित घर की तलाशी. वहां से कुछ कागजात जब्त किये गये हैं. सीबीआइ अधिकारियों का दल दस्तावेज की जांच कर रहा है. गिरफ्तार किये गये अधिकारी को शुक्रवार को रांची स्थित सीबीआइ का अदालत में पेश किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि तीन माह पहले भी सीबीआइ ने ‘गिद्दी सी’से एक अधिकारी को पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें