14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने वर्ष भर की उपलब्धयां गिनायीं, कहा अब सब्जियों के लिए भी होगा फसल बीमा

रांची: कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रंधीर कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार सब्जियों को भी फसल बीमा के तहत शामिल करना चाहती है. इससे फूल गोभी, बंधा गोभी व टमाटर सहित अन्य सब्जियों का भी बीमा कराया जा सकेगा तथा सरकार इसकी क्षतिपूर्ति करेगी. वहीं, राज्य सरकार केंद्र के पास फलदार वृक्षों को […]

रांची: कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रंधीर कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार सब्जियों को भी फसल बीमा के तहत शामिल करना चाहती है. इससे फूल गोभी, बंधा गोभी व टमाटर सहित अन्य सब्जियों का भी बीमा कराया जा सकेगा तथा सरकार इसकी क्षतिपूर्ति करेगी. वहीं, राज्य सरकार केंद्र के पास फलदार वृक्षों को भी इसमें शामिल करने का प्रस्ताव भेजेगी. मंत्री सूचना भवन में अपने विभागों की वर्ष भर की उपलब्धियां गिना रहे थे.

मंत्री ने कहा कि गत 14 वर्ष में राज्य की कृषि नीति नहीं बन सकी. हमारी सरकार ने किसानों सहित अन्य लोगों से परामर्श कर कृषि नीति बनाने का निर्णय लिया है. परामर्श लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एक-दो माह में कृषि नीति की घोषणा कर दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, बलियापुर धनबाद की 75 एकड़ जमीन नेशनल सीड कॉरपोरशन को 30 वर्षों के लीज पर देने के लिए एमअोयू हुआ है.

यहां उन्नत किस्म के बीज का उत्पादन होगा. वहीं कृषि विभाग के तहत राज्य स्तरीय पेस्टीसाइड प्रयोगशाला स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. इससे कीटनाशक की गुणवत्ता व असर का आकलन किया जा सकेगा. मंत्री ने विस्तार से विभाग की अन्य उपलब्धियां बतायीं तथा विभागीय सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी के साथ पत्रकारों के सवाल के जवाब दिये. विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंहल व अन्य पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे.

महत्वपूर्ण उपलब्धियां
कृषि विभाग
201867 किसानों को 809.48 करोड़ का क्रेडिट कार्ड
सुखाड़ के मद्देनजर रबी फसलों के लिए 75 फीसदी अनुदान पर बीज मिलेगा
कृषि प्रक्षेत्रों की रिक्त जमीन राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद सहित अन्य संस्थानों को उपलब्ध कराने की स्वीकृति
बीज उत्पादन, पैकेजिंग व वितरण के लिए कृषि विकास निगम लिमिटेड के गठन की स्वीकृति
किसानों को सस्ती दर पर कृषि उपकरण देने के लिए 148 कृषि उपकरण बैंक स्वीकृत. कुल 111 बैंक स्थापित
सौर ऊर्जा के सहारे सिंचाई पंप सेट चलाने के लिए 15 करोड़ की स्वीकृति. इससे 175 डीप बोरिंग होगा
गौरियाकरमा, हजारीबाग में एक हजार एकड़ भूमि पर कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना हो रही है
बाजार समिति में लगने वाला एक फीसदी बाजार शुल्क समाप्त
फूलों व केले की खेती के प्रसार के लिए दो करोड़ की स्वीकृति
पशुपालन व गव्य विकास
गो सेवा आयोग के सुदृढ़ीकरण के लिए 5.10 करोड़ की स्वीकृति
पशुअों की असामयिक मौत पर क्षतिपूर्ति के लिए पशुधन बीमा योजना शुरू करने का निर्णय
दूध उत्पादन, संग्रहण व विपणन की जिम्मेवारी एनडीडीबी को
वर्तमान में 11 जिलों के 384 गांवों से हर रोज 47650 लीटर दूध का संग्रहण
मत्स्य पालन
गत एक वर्ष में 146 करोड़ बीज उत्पादन तथा 106430 टन मछली का उत्पादन
मत्स्य पालन के प्रशिक्षण के लिए दो संस्थानों की स्थापना
मछली उत्पादन का राष्ट्रीय अौसत 24 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन, झारखंड में 20 ग्राम पहुंचा अौसत
कुल 108000 मछुआरों का सामूहिक अाकस्मिक दुर्घटना बीमा कराया गया
एनएफडीबी की सहायता से 35 मत्स्य विपणन पिकअप वैन तथ 515 विक्रेताअों को दुपहिया वाहन दिये गये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें