Advertisement
ऊंची इमारतों के पार्किंग नियम और होंगे कड़े
रांची: राजधानी की ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद सरकार के स्तर से प्रारंभ की गयी है. इस बार बिल्डिंग बॉयलॉज के माध्यम से इस सिस्टम को दुरुस्त करने का प्रयास नगर विकास विभाग कर रहा है. विभाग द्वारा बनाये जा रहे नयी बॉयलॉज में इस बात पर खास ध्यान दिया […]
रांची: राजधानी की ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद सरकार के स्तर से प्रारंभ की गयी है. इस बार बिल्डिंग बॉयलॉज के माध्यम से इस सिस्टम को दुरुस्त करने का प्रयास नगर विकास विभाग कर रहा है. विभाग द्वारा बनाये जा रहे नयी बॉयलॉज में इस बात पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि शहर में बननेवाली बहुमंजिली इमारतों के पार्किंग एरिया में कमी नहीं हो पाये. इसलिए नये बॉयलॉज में पार्किंग के क्षेत्रफल को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. बॉयलॉज के इस प्रस्ताव पर सरकार के अनुमोदन के बाद फिर बहुमंजिली इमारतों के नक्शे निर्धारित पार्किंग के हिसाब से ही स्वीकृत होंगे.
अभी यह हैं हालात
वर्तमान में बिल्डिंग बाॅयलॉज के आधार पर बहुमंजिली इमारतों के लिए पार्किंग एरिया का निर्धारण किया तो गया है. परंतु बिल्डरों की मनमानी के कारण इन पार्किंग एरिया में भी अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो जाता है. जिससे संबंधित भवन में रहने वाले व उस भवन में आने वाले वाहन चालकों को अपने वाहन सड़क या अन्यत्र कहीं रखने पर मजबूर होना पड़ता है.
व्यावसायिक भवनों पर रहेगी विशेष नजर
नये बॉयलॉज में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी हाल में शहर की मुख्य सड़कों पर बननेवाले बहुमंजिली इमारतों में पर्याप्त मात्रा में पार्किंग हो. क्योंकि अक्सर मुख्य सड़कों में बने इन भवनों में पार्किंग नहीं होने के कारण लोग अपने वाहन को सड़क पर ही खड़े कर देते हैं. नतीजतन सड़क पर जाम लगी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement