इसके लिए ट्रैफिक एसपी के ऑफिस से पहले काउंटर तैयार कर लिया गया है. अब आम लोग जुर्माने की राशि सीधे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे या एसपी ऑफिस में जुर्माने की राशि जमा करने का विकल्प रहेगा. उल्लेखनीय है कि अभी तक पुलिस वाहनों की जांच कर चौक-चौराहों में जुर्माना वसूलने का काम करती थी. साथ ही आम लोगों को जुर्माने की रशीद देती थी.
किस पर कितना जुर्माना लगाया गया, कौन वाहन चालक कितनी बार पकड़ा गया, ऑनलाइन रिकाॅर्ड नहीं रहने की वजह से पुलिस को आगे की कार्रवाई करने में परेशानी होती है. अब ई-चालन सिस्टम शुरू हो जाने से जुर्माने की राशि की वसूली पारदर्शी तरीके से हो सकेगी.