सोनाहातू: गुणात्मक सोच स्थापित करना हमारा लक्ष्य है. गांवों को सकारात्मक रूप से विकास की गति में लाया जायेगा. विकास कार्यो में ग्रामीण सहयोग करें. ये बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही. वे मंगलवार को पुंड़दाग गांव में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई की हर सुविधा दी जायेगी. गांव को समृद्घ बनाने के लिए छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड के पुंडदाग, दानाडीह व चिरगालडीह गांव में जिला परिषद व विधायक मद से करीब एक करोड़ 24 लाख रुपये की राशि से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया.
समारोह की अध्यखता मुखिया सुभद्रा देवी ने की. संचालन धर्मनाथ महतो ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्याम कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुकरा मुंडा, पंसस रमेश लोहरा, पंसस प्रकाश सिंह मुंडा, ग्राम प्रभारी खंजन महतो, मीना देवी, प्रदीप महतो, कमला यादव, राधा महतो, गंधर्व महतो, सुसेन प्रमाणिक, कालीपद महतो, सागर महतो, प्रफुल्ल चौधरी, प्रदीप महतो व रमेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.