मुख्यमंत्री : रघुवर दास ने कहा कि सरकार आइटी की मदद से लोगों को ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को एनओसी के लिए अॉनलाइन प्रक्रिया शुरू की है. अब वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों को अनुदान भी अॉनलाइन ही मिलेगा. पहले लोगों को विभागों को चक्कर काटने पड़ते थे.
अब नहीं काटना होगा. पारदर्शी तरीके से काम हो, भ्रष्टाचार से छुटकारा मिले यह सरकार प्रयास है. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है प्रतिभा को निखारने और प्रोत्साहित करने की. किसी समय शिक्षा के क्षेत्र में रांची और झारखंड का नाम था, उसी गौरव को फिर से लौटाना है.
इस दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में आधारभूत संरचना को विकसित किया जा रहा है. अगले दो साल में राज्य में कोई ऐसा स्कूल नहीं रहेगा, जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए बेंच-डेस्क न हो. निजी स्कूल भी सहयोग दें कि आर्थिक तंगी के कारण प्रतिभाशाली बच्चा शिक्षा से वंचित न हो जाये.