रांची : परिवहन, आवास सह नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सरकार की पहली वर्षगांठ पर किये गये कार्यों का ब्योरा सार्वजनिक करने की शुरुआत की. अपने नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, परिवहन सचिव रतन कुमार व अन्य वरीय अफसरों के साथ काम-काज का ब्योरा मीडिया के सामने रखा. कहा कि मैं रांची का विधायक हूं,
इसलिये मुझ पर रांची के साथ पक्षपात करने का आरोप लगता है. पर, यह गलत है. केवल रांची का ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का विकास हो रहा है. सरकार लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हर विभाग अपना काम कर रहा है.
लोगों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करा विकास को गति देने की कोशिश हो रही है. 2017 तक हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने पर काम चल रहा है. रांची में सिवरेज ड्रेनेज की योजना कुछ लोगों के कारण पिछले दस वर्षों से लटकी थी. सरकार ने काम शुरू करा दिया. सरकार पूरा सिस्टम ऑनलाइन करना चाहती है. प्रज्ञा केंद्रों को मजबूत किया गया है. ट्रांसपोर्टनगर व अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है.