खलारी : खलारी थानांतर्गत जेहलीटांड़ विश्रामपुर में एक युवक ने युवती का गला रेत कर हत्या कर दी. घटना रविवार अपराह्न 3.15 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार जेहलीटांड़ निवासी पुष्पा(21) अपने घर के बाहर बैठ कर कपड़ा सिल रही थी. तभी अमीन अंसारी (27)वहां पहुंचा और धारदार हथियार से पुष्पा की गला रेत कर हत्या कर दी.
Advertisement
युवती की गला रेत कर हत्या
खलारी : खलारी थानांतर्गत जेहलीटांड़ विश्रामपुर में एक युवक ने युवती का गला रेत कर हत्या कर दी. घटना रविवार अपराह्न 3.15 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार जेहलीटांड़ निवासी पुष्पा(21) अपने घर के बाहर बैठ कर कपड़ा सिल रही थी. तभी अमीन अंसारी (27)वहां पहुंचा और धारदार हथियार से पुष्पा की गला […]
घटना को अंजाम देने के बाद अमीन हथियार को समीप की झाड़ी में फेंक कर भागने लगा. ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकला. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमीन को जेहलीटांड़ से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्यार में धोखा दिया, इसलिये मार डाला : अमीन अंसारी
हत्या के आरोपी अमीन का था है कि पुष्पा ने उसे प्यार में धोखा दिया था. इसी वजह से उसे मार डाला. उधर, थाना में पहुंची पुष्पा की मां शारदा ने बताया कि अमीन की बहन और मां भी पुष्पा से अमीन की शादी कराने के लिए दबाव डाल रही थी. अमीन के पिता जमीर मियां की गत दिनों बीमारी से मौत हो गयी थी. अमीन कोई काम नहीं करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement