रांचीः यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की 149वीं वर्षगांठ रविवार को मनायी गयी. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ज्योतिर्मय चौधरी ने झंडोत्ताेलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
पहले दिन रविवार को चार इवेंट (चम्मच दौड़, जलेबी रेस, स्प्लिंट व म्यूजिकल चेयर) हुए. चम्मच दौड़ में औलिया, स्पिलंट में ऋषभ व दीपनंदी अव्वल रहे. 25 नवंबर को बैडमिंटन, टीटी व बिलियार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा. क्लब के सदस्यों ने निर्मल हृदय के बच्चों के बीच नाश्ते व गरम कपड़ों का भी वितरण किया. इस मौके पर सुबीर लाहिड़ी (उपाध्यक्ष), रथिन चक्रवर्ती, मानस मुखर्जी, दिव्येंदू मंडल व विश्वनाथ गांगुली आदि शामिल थे.