रांची: लालपुर के पीस रोड में रहनेवाले एमबीए के छात्र वरुण हेलानी (25 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
मृतक के पिता नवनीत राय हेलानी के बयान पर लालपुर थाने में अस्वाभिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. नवनीत राय सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं. आशंका जतायी जा रही है कि डिप्रेशन के कारण छात्र ने आत्महत्या की है.
क्या है मामला
पिता के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग 10 बजे वरुण खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. सुबह उसकी मां विभा हेलानी उसे जगाने गयी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. काफी देर कर दरवाजा खटखटाने के बाद मां ने घर के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ कर अंदर झांका, तो वरुण का शव फांसी के फंदे से पंखे के सहारे लटका हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. युवक ने इंजीनियरिंग भी की थी. उसके बाद वह पुणो से एमबीए कर रहा था. पिता के अनुसार नौकरी नहीं मिलने के कारण वह तनाव में रहता था.