Advertisement
म्यूटेशन के लिए लोगों को क्यों दौड़ाते हो : सीओ
रांची : आपलोग काम की शैली बदलिए, ऐसे काम नहीं चलेगा. म्यूटेशन के लिए आपलोग लोगों को क्यों दौड़ाते हैं? दो-दो साल से म्यूटेशन के लिए इसलिए दौड़ाया जाता है कि उनके कागजात सही नहीं है. पर, जब उसकी जांच की जाती है तो वो कागजात सही पाया जाता है. भविष्य में ऐसी गलती नहीं […]
रांची : आपलोग काम की शैली बदलिए, ऐसे काम नहीं चलेगा. म्यूटेशन के लिए आपलोग लोगों को क्यों दौड़ाते हैं? दो-दो साल से म्यूटेशन के लिए इसलिए दौड़ाया जाता है कि उनके कागजात सही नहीं है. पर, जब उसकी जांच की जाती है तो वो कागजात सही पाया जाता है.
भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. अन्यथा कार्रवाई होगी. शुक्रवार को शहर अंचल सीओ संजीव कुमार लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे. यह उनकी पहली बैठक थी. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से काम हो. ध्यान रहे गलत रिपोर्ट नहीं हो. कोई भी रिपोर्ट बगैर स्थल निरीक्षण के न बने. पूरी रिपोर्ट लें, किसकी जमाबंदी है, वास्तविक दखल की स्थिति क्या है और खतियान में किनके नाम से है.
सभी चीजों को देखें. तब रिपोर्ट बनायें. उन्होंने राजस्व कर्मचारियों के पास ऑफलाइन व ऑनलाइन म्यूटेशन के आंकड़े की जानकारी भी ली. बैठक में उन्होंने पाया कि कई सारे रिकॉर्ड तैयार ही नहीं हैं. फाॅर्म-27 में चढ़ाये बगैर रिपोर्ट तैयार किये जा रहे हैं. सीओ श्री लाल ने सख्त हिदायत दी है कि बगैर फॉर्म-27 में इंट्री किये रिपोर्ट मेरे पास नहीं लायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement