राजधानी में छह टिंबर सील, व्यापक छापेमारी डीएफओ के नेृत्वव में छापेमारी वरीय संवाददातारांची : वन विभाग ने राजधानी के कई टिंबरों में शुक्रवार को औचक छापेमारी की. इसमें प्रथम दृष्टया अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में छह टिंबरों को विभाग ने सील कर दिया. शनिवार को रांची के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव लोचन बख्शी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. 10 टिंबरों में वनकर्मियों के साथ टीम गयी. इसमें दो में टिंबर में आंशिक गड़बड़ी पायी गयी. दो टिंबरों में रिकार्ड ठीक से नहीं रखे गये थे, उन्हें चेतावनी दी गयी. वहीं कारण बताओ नोटिस थमाया गया. श्री बख्शी ने बताया कि कई दिनों से टिंबरों में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इस कारण टीम का गठन कर अभियान चलाया गया. आगे भी अभियान चलाया जायेगा. टीम में एसीएफ परवेश अग्रवाल, रेंजर अमरनाथ भगत, वनपाल विनोद ठाकुर, शंभु चौधरी, अवधेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार वर्मा वनरक्षी सोमा उरांव, विक्की महली, रमेश मुंडा, सुखा उरांव शामिल थे. जिन टिंबरों में हुई कार्रवाई 1. रील एंड बॉक्स 2. भारत टिंबर 3. आरके टिंबर 4. स्टैंडर्ड टिंबर 5. जोदिया टिंबर 6. ओम टिंबर. जिनमें आंशिक गड़बड़ी पायी गयी1. श्याम टिंबर व 2. एलबीआर टिंबर जहां रिकार्ड ठीक नहीं था1. श्री शॉ मिल 2. अंबिका शॉ मिल
BREAKING NEWS
राजधानी में छह टिंबर सील, व्यापक छापेमारी
राजधानी में छह टिंबर सील, व्यापक छापेमारी डीएफओ के नेृत्वव में छापेमारी वरीय संवाददातारांची : वन विभाग ने राजधानी के कई टिंबरों में शुक्रवार को औचक छापेमारी की. इसमें प्रथम दृष्टया अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में छह टिंबरों को विभाग ने सील कर दिया. शनिवार को रांची के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement