लवकुश के घर दूसरी बार हुई कुर्की, छप्पर तक उखाड़ ले गयी पुलिस फोटो विमल देव और ट्रैक पर भीसंवाददाता, रांची बरियातू के कुसुम विहार के रोड नंबर सात स्थित अपराधी लवकुश शर्मा के घर की शुक्रवार को दूसरी बार कुर्की-जब्ती की गयी. इससे पहले गत छह दिसंबर को असिस्टेंट इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमला करने के मामले में उसके घर पुलिस पहुंची और कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी. शुक्रवार को दूसरी बार हरिओम टॉवर के समीप जमीन कारोबारी अनुज कुमार स्वर्णकार की हत्या के मामले में कुर्की की कार्रवाई की गयी ज्ञात हो कि अनुज कुमार स्वर्णकार की गोली मार कर 27 फरवरी-15 को हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में लवकुश नामजद है़ इस संबंध में लालपुर थाने में कांड संख्या 60/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ बरियातू व लालपुर पुलिस ने घर की कुर्की की़ इस दौरान घर के छप्पर तक उखाड़ दिये गये. जब्त सामानों को पुलिस ट्रक से बरियातू थाना ले आयी़ यह कार्रवाई दिन के 12.30 बजे से लेकर दो बजे तक चली. बरियातू इंस्पेक्टर टीएन सिंह व उनके बॉडीगार्ड अजीत सिंह छत पर चढ़ अपनी देखरेख में छप्पर उखाड़वा रहे थे. इस दौरान लालपुर के प्रभारी थानेदार बीएन सिंह और सशस्त्र बल भी उपस्थित थे़सामान रखने वाले को भी बनाया जायेगा आरोपीबरियातू इंस्पेक्टर टीएन सिंह ने कहा कि लव कुश शर्मा का फ्रीज, पलंग,आलमारी , ट्रंक व अन्य कीमती सामान किसी व्यक्ति के घर में छिपाया है़ पुलिस ने उसका पता लगा लिया है़ जिन लोगों ने अपराधी लवकुश शर्मा के घर का सामान छिपाया है उसके बारें में स्वयं पुलिस को इसकी सूचना दे दे़ं अन्यथा पुलिस उस व्यक्ति को लवकुश शर्मा का सहयोगी मानते हुए उसे भी आरोपी बनायेगी़ बरियातू थाना प्रभारी ने कहा कि लवकुश शर्मा के भाई विपिन शर्मा के लिए भी बरियातू पुलिस कुर्की वारंट लेगी और सीओ से मिलकर उसके जमीन को भी जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी़
BREAKING NEWS
लवकुश के घर दूसरी बार हुई कुर्की, छप्पर तक उखाड़ ले गयी पुलिस
लवकुश के घर दूसरी बार हुई कुर्की, छप्पर तक उखाड़ ले गयी पुलिस फोटो विमल देव और ट्रैक पर भीसंवाददाता, रांची बरियातू के कुसुम विहार के रोड नंबर सात स्थित अपराधी लवकुश शर्मा के घर की शुक्रवार को दूसरी बार कुर्की-जब्ती की गयी. इससे पहले गत छह दिसंबर को असिस्टेंट इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement