21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में गैंगवार की आशंका

पीएलएफआइ व सम्राट गिरोह में वर्चस्व की लड़ाई रांची : खूंटी में गत 26 नवंबर की रात से पीएलएफआइ व सम्राट गिरोह के बीच शुरू हुए गैंगवार के बाद दोनों गुट के अपराधी आमने-सामने आ गये हैं. अब इनके बीच रांची में भी गैंगवार की आशंका बढ़ गयी है. राजधानी और आसपास के इलाके में […]

पीएलएफआइ व सम्राट गिरोह में वर्चस्व की लड़ाई
रांची : खूंटी में गत 26 नवंबर की रात से पीएलएफआइ व सम्राट गिरोह के बीच शुरू हुए गैंगवार के बाद दोनों गुट के अपराधी आमने-सामने आ गये हैं. अब इनके बीच रांची में भी गैंगवार की आशंका बढ़ गयी है. राजधानी और आसपास के इलाके में दोनों संगठनों से जुड़े समर्थक और उनके रिश्तेदार रहते हैं. दोनों संगठनों से जुड़े अपराधियों ने एक दूसरे के खिलाफ हत्या की योजना तैयार की है.
हालांकि तकनीकी शाखा की मदद से जब रांची पुलिस को हटिया में एक व्यक्ति की हत्या की योजना की जानकारी मिली, तब एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर हटिया एसएसपी प्रशांत आनंद ने तत्काल कार्रवाई कर उसे बचा लिया. उसे घर से पुलिस की सुरक्षा में थाना लाया गया. पुलिस के प्रयास से हत्या की योजना विफल हो गयी. पुलिस ने उस व्यक्ति को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही पुलिस ने उसकी सुरक्षा का उचित प्रबंध किया है.
घटना के बाद से एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाके में विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तकनीकी शाखा की मदद से पीएलएफआइ के उग्रवादी और सम्राट गिरोह के सदस्यों को फोन पर यह बात करते सुना गया था. इसमें दोनों गिरोह से जुड़े लोग विरोधियों के रिश्तेदारों और समर्थकों की हत्या की बात करते सुने गये थे.
उल्लेखनीय है कि दोनों गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई जारी है. बीच में सम्राट गिरोह के सदस्यों की सक्रियता कम गयी थी. इस वजह से दोनों गिरोह एक दूसरे को टारगेट नहीं कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार सम्राट गिरोह फिर से संगठन को मजबूत करने में जुटा है. वे लोग पीएलएफआइ उग्रवादियों से पुराना बदला लेना चाहते हैं.
-06 दिसंबर: कर्रा थाना क्षेत्र स्थित जम्हार बाजार में फायरिंग के आरोप में ग्रामीणों ने पीएलएफआइ के एक उग्रवादी काबरा मुंडा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. जबकि दो उग्रवादी भाग निकले. घटना के बाद यह बात सामने आयी थी कि उग्रवादी सम्राट गिरोह के समर्थक राजकिशोर गोप की हत्या करने पहुंचे थे.
-27 नवंबर: पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने कर्रा के डारी निवासी सम्राट गिरोह से जुडे विरेंद्र महतो के पिता छप्पन महतो की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद उग्रवादी वहां से भाग निकले थे.
-26 नवंबर: सम्राट गिरोह के अपराधियों ने कर्रा थाना क्षेत्र के बमरजा निवासी पारा शिक्षक बिरसा साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बिरसा साहू उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दिनेश साहू के पिता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें