छिनतई मामले में सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान का प्रयासपेटी ठेकेदार से डेढ़ लाख की लूट का मामलासंवाददाता, रांचीपंडरा ओपी क्षेत्र के फ्रेंडस कॉलोनी के अागे दो अपराधी बुधवार को लातेहार के चंदवा निवासी पेटी ठेकेदार रघुनाथ साव से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छिन कर फरार हो गये थे. वर्तमान में वह बरियातू में रहता है़ इस मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गयी है. पुलिस ने मेन रोड के बैंक ऑफ बड़ौदा से दो संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज निकाला है़ पुलिस ठेकेदार का कॉल डिटेल रिकाॅर्ड (सीडीआर)भी निकालेगी़ हालांकि पूछताछ में भुक्तभोगी ने कई ऐसी बातें कही, जिससे पुलिस को संदेह है. पहला संदेह यह कि वह किस बैंक से रुपये की निकासी करने गया था, ठीक से बता नहीं पाया. वहीं घटनास्थल भी वह सही से नहीं बता पा रहा था़ घटना बुधवार को दिन के करीब डेढ़ बजे घटी. जिस स्थान पर लूट हुई, वहां भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन रघुनाथ साव ने शोर नहीं मचाया़ तीसरी बात यह है कि उसका काम बरियातू में चल रहा है. लेबर पेमेंट उसे रांची में करना था, तो फिर वह रुपये लेकर चंदवा क्यों जा रहा था़ हालांकि पंडरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है़
BREAKING NEWS
छिनतई मामले में सीसीटीवी फुटेज से संदग्धि की पहचान का प्रयास
छिनतई मामले में सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान का प्रयासपेटी ठेकेदार से डेढ़ लाख की लूट का मामलासंवाददाता, रांचीपंडरा ओपी क्षेत्र के फ्रेंडस कॉलोनी के अागे दो अपराधी बुधवार को लातेहार के चंदवा निवासी पेटी ठेकेदार रघुनाथ साव से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छिन कर फरार हो गये थे. वर्तमान में वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement