बुधवार को राजधानी के विधानसभा सभागार में राजद के पूर्व विधायकों, सदस्यता अभियान कमेटी के पदाधिकारियों और विभन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों की बैठक हुई़ इसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीति तय की गयी़ सदस्यता अभियान के संयोजक गौतम सागर राणा ने बताया कि 17 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है़ दो जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन होगा़ इससे पहले पार्टी ने दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है़ सभी जिले में सदस्यता रसीद भेज दी गयी है. श्री राणा ने बताया कि पूर्व सांसद मनोज भुइयां को सदस्यता रसीद का प्रभारी बनाया गया है़ वे जिलों में सदस्यता का हिसाब रखेंगे़ उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर से छह जनवरी तक प्रदेश के नेताओं का अलग-अलग जिलों में दौरा का कार्यक्रम होगा़ इस दौरान वे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे़ .
श्री राणा ने कहा कि बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद देश में सांप्रदायिकता के खिलाफ माहौल बना है़ सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में कई लोग राजद के साथ जुड़ना चाहते है़ं राज्य के कई इलाके से राजद में शामिल होने के लिए लोगों ने आग्रह किया है़ इधर विधानसभा सभागार में हुई बैठक में पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी, संजय यादव, जनार्दन पासवान, रामचंद्र सिंह चेरो, मनोज भुइयां, डॉ मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए़