बताया जाता है कि तीनों ने टेंट व्यवसायी को निशाना बनाया, ताकि आसानी से रुपये की उगाही हो सके. पुलिस के अनुसार तीनों ने रुपये कमाने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाने की कोशिश की, जिसमें पकड़े गये. हालांकि युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है.
कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार के अनुसार रातू रोड निवासी टेंट व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह से सात दिसंबर को पीएलएफआइ के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उसे ट्रेस करने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया़ पुलिस को इस कांड में कई लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिली है. एएसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.