10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख लूट रहे युवक को बीसीसीएलकर्मी ने दबोचा

तीन लाख लूट रहे युवक को बीसीसीएलकर्मी ने दबोचा गिरफ्तार युवक कटिहार के कोड़ा गैंग का सदस्य, साथी फरारवरीय संवाददाता, धनबादकंबाइंड बिल्डिंग के समीप बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे सुदामडीह रीवर कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी अरुण चंद्र मंडल (59) ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न केवल अपने तीन लाख रुपये बचा लिये, बल्कि बाइक […]

तीन लाख लूट रहे युवक को बीसीसीएलकर्मी ने दबोचा गिरफ्तार युवक कटिहार के कोड़ा गैंग का सदस्य, साथी फरारवरीय संवाददाता, धनबादकंबाइंड बिल्डिंग के समीप बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे सुदामडीह रीवर कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी अरुण चंद्र मंडल (59) ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न केवल अपने तीन लाख रुपये बचा लिये, बल्कि बाइक सवार एक लुटेरे को दबोच भी लिया. मंडल सुदामडीह इनक्लाइन में माइनिंग सरदार हैं. पकड़े गये युवक ने अपना नाम आशीष कुमार यादव, पता जुड़ाबगंज, कोढ़ा, कटिहार (बिहार) बताया है. उसने भागने वाले साथी का नाम अमर कुमार, जुड़ाबगंज, कटिहार बताया. भीड़ ने पकड़े गये युवक की पिटाई भी की. पुलिस ने आरोपित की बाइक (अपाची) जब्त कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें