हेलीकॉप्टर देखने उमड़े ग्रामीण..ओके फोटो है चान्हो 1 टांड़ में उतरे हेलीकॉप्टर .चान्हो 2 टांड मे बैठे हेलीकाॅप्टर के पायलट व को पायलट.-मुख्यमंत्री को लेने चान्हो पहुंचा था हेलीकॉप्टर चान्हो. मुख्यमंत्री रघुवर दास को रांची ले जाने के लिए चान्हो प्रखंड के सोंस गांव स्थित टांड में बुधवार को उतरे हेलीकाॅप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम चार बजे जैसे ही सोंस चारो बगान के पास टांड में हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री को ले जाने के लिए उतरा आसपास के लोग उसे देखने के लिए दौड़ पड़े. शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री कुड़ू से सड़क मार्ग से सोंस पहुंचे. इसके बाद हेलीकॉप्टर पर सवार होकर रांची के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार लोहरदगा में हो रहे उपचुनाव को लेकर रामपुर, किस्को व कुड़ू में मुख्यमंत्री रघुवर दास का चुनावी कार्यक्रम था. उसके बाद वहां से सड़क मार्ग से उन्हें चान्हो और बाद में चान्हो से हेलीकाॅप्टर से रांची वापस जाना था. बताया जा रहा है कि हेलीकाॅप्टर को उतारने के लिए चान्हो के सोंस स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में प्रशासन द्वारा हेलीपैड बनाया गया था. दो-तीन बार आसमान में चक्कर लगाने के बाद हेलीकॉप्टर वहां नहीं उतर सका. बाद में पायलट ने हेलीकॉप्टर को वहां से थोड़ी दूर पर सोंस के निकट एक टांड़ में उतरा. टांड़ में हेलीकाॅप्टर के उतरना लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना रहा . हेलीकॉप्टर के पायलट व को-पायलट टांड़ में बैठ कर मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे.
हेलीकॉप्टर देखने उमड़े ग्रामीण..ओके
हेलीकॉप्टर देखने उमड़े ग्रामीण..ओके फोटो है चान्हो 1 टांड़ में उतरे हेलीकॉप्टर .चान्हो 2 टांड मे बैठे हेलीकाॅप्टर के पायलट व को पायलट.-मुख्यमंत्री को लेने चान्हो पहुंचा था हेलीकॉप्टर चान्हो. मुख्यमंत्री रघुवर दास को रांची ले जाने के लिए चान्हो प्रखंड के सोंस गांव स्थित टांड में बुधवार को उतरे हेलीकाॅप्टर को देखने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement