17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की वश्विसनीयता को कायम रखें : जस्टिस प्रसाद

लोगों की विश्वसनीयता को कायम रखें : जस्टिस प्रसादनये इनरोल 64 वकीलों को बार काउंसिल ने दिया लाइसेंसवरीय संवाददाता, रांची.झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से बुधवार को डोरंडा स्थित कार्यालय में लाइसेंस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नये इनरोल के 64 वकीलों को लाइसेंस प्रदान किया गया. समारोह में हाइकोर्ट के न्यायाधीश […]

लोगों की विश्वसनीयता को कायम रखें : जस्टिस प्रसादनये इनरोल 64 वकीलों को बार काउंसिल ने दिया लाइसेंसवरीय संवाददाता, रांची.झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से बुधवार को डोरंडा स्थित कार्यालय में लाइसेंस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नये इनरोल के 64 वकीलों को लाइसेंस प्रदान किया गया. समारोह में हाइकोर्ट के न्यायाधीश आरआर प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि उपिस्थत थे. उन्होंने कहा कि कानूनी पेशा सिर्फ पैसा कमाने का जरिया नहीं है. इसमें सेवा की भावना सन्निहित है. यही वजह है कि समाज में अधिवक्ताओं पर लोग काफी भरोसा करते हैं, इसलिए इनकी विश्वनीयता को स्थापित करना चाहिए. वकीलों को मेहनत, समर्पण और निष्ठा की भावना से जरूरतमंद को न्याय दिलाने का काम करना चाहिए. स्वागत भाषण में बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन ने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत यह है कि कैसे उन मूल्यों और आदर्शों की रक्षा की जाये, जो वकालत पेशे में लंबे समय से स्थापित हैं. युवा अधिवक्ताओं को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी होगी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि आज युवाओं में सीखने की प्रवृति को बढ़ाने की जरूरत है. पैसा कमाना जरूरी है, इससे भी ज्यादा जरूरी है कि पेशे के प्रति ईमानदार रहें. अधिवक्ताओं के लिए निर्धारित व्यवसायिक मानदंडों को पालन करें. अनुशासन में रह कर न्यायिक प्रक्रिया में हिस्सा लेना महत्वपूर्ण कदम है. इस दिशा में युवा वकीलों को आगे आना चाहिए. पूर्व महाधिवक्ता सदस्य सुहैल अनवर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में बार काउंसिल के सदस्य रामसुभग सिंह, प्रकाश कुमार झा, एसएस ओझा सहित कई सदस्य व वकील उपस्थित थे. इस अवसर पर काउंसिल की ओर से स्मृति चिह्न देकर न्यायाधीश आरआर प्रसाद को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें