बेहतर शिक्षा से अधिक महत्वपूर्ण सुरक्षित शिक्षा (तसवीरें लाइफ में है)कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके में चला अापदा प्रबंधन का प्रशिक्षण………………………लाइफ रिपोर्टर @ रांची जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार रांची द्वारा बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कांके में आपदा प्रबंधन और स्कूल सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज स्कूलों का अधिक जोर बेहतर शिक्षा की तरफ हो रहा है, जो महत्वपर्ण है. लेकिन बेहतर शिक्षा से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण सुरक्षित शिक्षा है. भूकंप, आग, भगदड़ अौर औद्योगिक कारखानों से जहरीली गैस रिसाव की स्थिति में स्कूल उनसे किस प्रकार बचाव करेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी पहले से कोई तैयारी नहीं होती है. जब इस तरह की घटना हो जाती है, तो स्कूल प्रशासन असहाय दिखता है. आपदा प्रबंधन का मूल मंत्र है आपदा से पूर्व की तैयारी. इसमें जागरुकता, प्रशिक्षण और मॉकड्रिल बहुत ही महत्वपूर्ण है. आपदा प्रबंधन का दायित्व सिर्फ सरकार और प्रशासन का ही नहीं है. इसके लिए समाज के सभी वर्गों और संस्थानों को मिलकर प्रयास करना होगा. प्राचार्या रेशमा परवीन ने आपदा प्रबंधन की आवश्यकता व आपदा प्रबंधन के बारे में सभी को शिक्षित होने पर जोर दिया. यह मिला टिप्स भूकंप से पूर्व स्कूलों की बिल्डिंग, छत, सीढ़ी, रेलिंग और पानी की टंकी आदि की जांच होनी चाहिए. भूकंप आने पर बिना घबराये शीघ्र ही दीवाल का जो कोना खाली और सुरक्षित हो वहां फर्श पर सिर को ढक कर बैठ जायें. या किसी मजबूत डेस्क या मेज के नीचे जाकर सिर को ढक लें. डेस्क के पाये को पकड़ लें. कंपन बंद हो जाने तक प्रतिक्षा करें. कंपन रुकने के बाद स्कूल के आसपास खुले मैदान में चले जायें और बिजली की लाइनों, खंभों, पेड़, मोबाईल टावर, दीवारों, मुंडेर, गिरने वाले अन्य वस्तुओं से दूर रहें.आग बुझाने की मिली जानकारी छात्राओं को आग बुझाने के उपाय के बारे में बताया गया. फायर एक्सटिंग्यूसर एबीसी, सीओटू चलाने की ट्रेनिंग दी गयी. पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने वज्रपात से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी. इस मौके पर अनुपमा केरकेट्टा, रश्मि केरकेट्टा, रश्मि कुमारी, अनामिका लकड़ा आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
बेहतर शक्षिा से अधिक महत्वपूर्ण सुरक्षित शक्षिा
बेहतर शिक्षा से अधिक महत्वपूर्ण सुरक्षित शिक्षा (तसवीरें लाइफ में है)कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके में चला अापदा प्रबंधन का प्रशिक्षण………………………लाइफ रिपोर्टर @ रांची जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार रांची द्वारा बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कांके में आपदा प्रबंधन और स्कूल सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement