रांचीः रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ी का काम लगभग पूरा हो गया है.प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे स्वचालित सीढ़ी का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है.वहीं दस प्रतिशत काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा.वहीं चार नंबर पर लगे स्वचालित सीढ़ी का काम लगभग 70 प्रतिशत हो पाया है.इस काम को पूरा होने में सप्ताह से अधिक का समय लग जायेगा.
डीआरएम जी मल्लया ने इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि इस माह के अंत तक इसे यात्रियों को सुपुर्द किया जा सके. उन्होंने इसमें रह गयी कई कर्मियों को भी दूर करने का निर्देश व इसके आस पास के एरिया को कवर करने को कहा है ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो. कार्य करा रहे जफर हुसैन ने कहा कि इसका कार्य पूरा होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर एक का काम लगभग पूर्ण हो गया है जो थोड़े बहुत काम है उसे दो से तीन दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.वहीं चार नंबर में कई कार्य बाकी है.इसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.