Advertisement
झंडा दिवस. सैनिक कल्याण निदेशालय ने मनाया, सीएम बोले सैनिकों का पुनर्वास जरूरी
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशालय की ओर से सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में झंडा बैज लगवाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उन बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट करते हैं जिन्होंने युद्धों तथा आतंकवाद के खिलाफ वीरतापूर्वक लड़ते […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशालय की ओर से सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में झंडा बैज लगवाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उन बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट करते हैं जिन्होंने युद्धों तथा आतंकवाद के खिलाफ वीरतापूर्वक लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी या नि:शक्त हो गये. उन्होंने कहा कि सैनिकों का पुनर्वास जरूरी है़.
हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि इन बहादुर सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए प्रयास करें. इस दौरान गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, सैनिक कल्याण निदेशालय के ब्रिगेडियर बीजी पाठक, लेफ्टिनेंट कर्नल एपी सिंह, मेजर रामायण सिंह उपस्थित थे.
राज्यपाल ने किया दान
सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर सोमवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू को सेना के अधिकारियों व जवानों ने झंडा लगाया. इस अवसर पर राज्यपाल ने सशस्त्र झंडा दिवस कोष में राशि दान दी. राज्यपाल ने राज्य के लोगों से अपील की है कि शहीद सैनिकों, नि:शक्त जवानों अौर उनके आश्रितों के कल्याणर्थ गठित सैनिक कल्याण कोष में उदारतापूर्वक दान दें. इधर राज्यपाल से सोमवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने मुलाकात की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement