14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ सदस्य गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू पुलिस ने सोमवार की सुबह डुडरी चौक से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सदस्य बोगन ऑड़ेया(बरकेला निवासी) को गिरफ्तार किया. उसके पास से लेवी की रसीद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि बोगन ऑड़ेया मुरहू क्षेत्र में पुल, सड़क समेत सरकारी भवनों के निर्माण में संगठन के […]

खूंटी: मुरहू पुलिस ने सोमवार की सुबह डुडरी चौक से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सदस्य बोगन ऑड़ेया(बरकेला निवासी) को गिरफ्तार किया. उसके पास से लेवी की रसीद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि बोगन ऑड़ेया मुरहू क्षेत्र में पुल, सड़क समेत सरकारी भवनों के निर्माण में संगठन के नाम पर लेवी वसूलने का काम करता था.

उसने पिछले कुछ महीनों में संगठन के लिए संवेदकों से करीब डेढ़ लाख रुपये की लेवी वसूल कर एरिया कमांडर को दिया है. कैसे हुई गिरफ्तारी : मुरहू थानेदार अहमद अली को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ सदस्य बोगन ऑड़ेया डुडरी चौक के पास संवेदकों को बुला कर लेवी की वसूली रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरहू थानेदार ने छापेमारी कर बोगन ऑड़ेया को धर-दबोचा. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह डुडरी चौक पर संवेदकों से लेवी वसूलने का काम करता है. उसने कई सफेदफोश लोगों का नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस बोगन से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है.

रोन्हे जंगल से हथियार बरामद
खूंटी. सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी के प्रभारी कमांडेंट ओम हरि के नेतृत्व में सोमवार शाम चार बजे तोरपा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल में छापेमारी की. सूचना मिली थी कि उग्रवादियों का एक दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जंगल में डेरा डाले हुए है.

तोरपा पुलिस व सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवानों ने जंगल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस के आने की भनक लगते ही उग्रवादी वहां से भाग निकले. तलाशी के दौरान पुलिस को जंगल से 12 बोर की एक सिंगल व एक डबल बैरल की बंदूक, कारतूस तथा गोली रखने का पट्टा बरामद किया. अभियान में उप कमांडेंट अनुराग राज, निरीक्षक अजीत कुमार अधिकारी, उप निरीक्षक एलमांगते, हवलदार रमन मुंडा, तुलाराम समेत बड़ी संख्या में जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें