व्यवसायी किशन गड़ोदिया के पांच ठिकानों पर आयकर छापा-छापामारी में 30 .80 लाख नकद बरामद- रूप राज कपड़ा दुकान का नहीं है कोई लेखा जोखा- मिला 50लाख का स्टॉक-किशन गड़ोदिया के पास नेशले,हॉर्लिक्स समेत कई कंपनियों की है एजेंसी फोटो सीकेपी011 से 021 तकसंवाददाता,चक्रधरपुर चक्रधरपुर थाना रोड निवासी किशन गड़ोदिया के आवास, दुकान समेत पांच ठिकानों पर सोमवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. यह छापेमारी सुबह 11 बजे से देर रात तक चली. यह कार्रवाई आयकर विभाग के अधिकारी अनिल कुमार मोहन के नेतृत्व में हुई. सुबह आयकर विभाग की पांच टीमों ने एक साथ व्यवसायी गड़ोदिया के बाटा रोड स्थित रूप राज नाम से संचालित दो कपड़े की दुकानों, थाना रोड स्थित दो गोदामों व मकान में छापेमारी की. दिन भर आयकर विभाग के अधिकारी श्री गड़ोदिया के पांचों ठिकानों में दस्तावेज खंगालने में जुटे रहे. कंप्यूटर, बैंक खाता समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की. रूपराज नामक दुकान को कोई भी लेखा-जोखा बरामद नहीं हुआ. इस दुकान में 50 लाख रुपये से अधिक के स्टॉक पाये गये. श्री गड़ोदिया के पास से लगभग 30.80 लाख रुपये नगद मिले. कई कंपनी की एजेंसी है व्यवसायी किशन गड़ोदिया नेशले, हॉर्लिक्स, कोलगेट, कोकाकोला, रुचि सोया, सोबिस्को, पीडी लाइट समेत कई कंपनियों की एजेंसी चलाते हैं. गोदाम में रखे सभी कंपनी के स्टॉक की जांच की गयी. कई घंटे तक आयकर विभाग के अधिकारी किशन गड़ोदिया व उनके भाई मुरारी गड़ोदिया से पूछताछ करते रहे. आयकर अधिकारी अनिल कुमार मोहन ने बताया कि रूपराज कपड़ा दुकान से संबंधित कोई लेखा-जोखा नहीं दिखाया गया है. कपड़ा दुकान में 50 लाख रुपये से अधिक का स्टॉक पाया गया है.
BREAKING NEWS
व्यवसायी किशन गड़ोदिया के पांच ठिकानों पर आयकर छापा
व्यवसायी किशन गड़ोदिया के पांच ठिकानों पर आयकर छापा-छापामारी में 30 .80 लाख नकद बरामद- रूप राज कपड़ा दुकान का नहीं है कोई लेखा जोखा- मिला 50लाख का स्टॉक-किशन गड़ोदिया के पास नेशले,हॉर्लिक्स समेत कई कंपनियों की है एजेंसी फोटो सीकेपी011 से 021 तकसंवाददाता,चक्रधरपुर चक्रधरपुर थाना रोड निवासी किशन गड़ोदिया के आवास, दुकान समेत पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement