इंमरजेंसी से गायब मिले सीनियर डॉक्टर-निदेशक ने किया अनुपस्थित, मांगा जायेगा स्पष्टीकरण संवाददाता,रांचीरिम्स निदेशक ने रविवार को इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. इसमें सभी विभाग के सीनियर डाॅक्टर गायब मिले. वहां सिर्फ जूनियर डॉक्टर ही मौजूद थे. सीनियर डाॅक्टरों के नहीं मिलने पर निदेशक नाराज हुए एवं उपस्थिति पंजिका मंगवायी. जिन चिकित्सकों की ड्यूटी इमरजेंसी में थी, उन्हें निदेशक ने अनुपस्थित किया. जानकारी के अनुसार सोमवार को चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. रविवार को वार्ड में भी नहीं आते हैं चिकित्सकजानकारी के अनुसार सीनियर डॉक्टर रविवार को वार्ड में नहीं आते हैं. मरीजों को जूूनियर डॉक्टर ही परामर्श देते हैं. मरीजों के गंभीर होने पर वे सीनियर डॉक्टरों से फोन पर परामर्श ले लेते हैं. हालांकि कई ऐसे सीनियर डाॅक्टर भी हैं, जाे रविवार को भी मरीजों को देखने वार्ड में आते हैं. कोट::रविवार को इमरजेंसी का निरीक्षण करने गया था, वहां सीनियर चिकित्सक नहीं मिले थे. सोमवार को उनसे कारण पूछा जायेगा. उनसे आग्रह किया जायेगा कि वे अपनी ड्यूटी पर समय से आयें. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स\\\\B
BREAKING NEWS
इंमरजेंसी से गायब मिले सीनियर डॉक्टर
इंमरजेंसी से गायब मिले सीनियर डॉक्टर-निदेशक ने किया अनुपस्थित, मांगा जायेगा स्पष्टीकरण संवाददाता,रांचीरिम्स निदेशक ने रविवार को इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. इसमें सभी विभाग के सीनियर डाॅक्टर गायब मिले. वहां सिर्फ जूनियर डॉक्टर ही मौजूद थे. सीनियर डाॅक्टरों के नहीं मिलने पर निदेशक नाराज हुए एवं उपस्थिति पंजिका मंगवायी. जिन चिकित्सकों की ड्यूटी इमरजेंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement