पहली फसल और उपज ईश्वर को समर्पितहोली ट्रिनिटी चर्च में कटनी पर्वतसवीर कौशिक देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीहोली ट्रिनिटी चर्च कडरू में रविवार को कटनी पर्व का आयोजन हुआ. सीएनआइ कडरू मंडली के विश्वासियों ने अपनी पहली फसल और उपज को ईश्वर के नाम समर्पित किया. सुबह सात बजे धन्यावादी आराधना हुई. मुख्य अनुष्ठक और उपदेशक रेव्ह अशोक मानकी ने कहा कि बाइबल के पुराने नियम में भी कटनी पर्व मनाये जाने का जिक्र मिलता है. निर्गमन 23:16 में कहा गया है कि जब तेरी बोई हुई फसल तैयार हो, तो कटनी पर्व मनाना. रेव्ह अशोक ने कहा कि इस दिन हम विशेष रूप से परमेश्वर को उन सारे आशीषों के लिए धन्यवाद दें. परमेश्वर ने धरती, पानी और धूप दी, जिससे फसल तैयार हुई. अत: तैयार हुई पहली फसल को परमेश्वर को चढ़ा कर हम उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हैं. बाइबल हमें यह भी बताती है कि लेने से ज्यादा बढ़िया देना है. जब हम देते हैं, तो धनी परमेश्वर हमें ज्यादा वापस करता है. मुख्य अतिथि रेव्ह एसाव भुईंयां ने कहा कि यीशु के जन्म की भविष्यवाणियां नबियों द्वारा की गयी थी. उनका जन्म परमेश्वर की पूर्व निर्धारित योजना के तहत हुआ था. यीशु मसीह किसी व्यक्ति,जाति या राष्ट्र के लिए नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के उद्धार के लिए आये थे. इस दौरान मंडली के विश्वासियों ने स्किट, गीत व नृत्यों की प्रस्तुति की. मौके पर चर्च के सेक्रेटरी प्रेम प्रकाश कुजूर, कोषाध्यक्ष हीरेन कुजूर, डॉ अनुज तिग्गा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पहली फसल और उपज ईश्वर को समर्पित
पहली फसल और उपज ईश्वर को समर्पितहोली ट्रिनिटी चर्च में कटनी पर्वतसवीर कौशिक देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीहोली ट्रिनिटी चर्च कडरू में रविवार को कटनी पर्व का आयोजन हुआ. सीएनआइ कडरू मंडली के विश्वासियों ने अपनी पहली फसल और उपज को ईश्वर के नाम समर्पित किया. सुबह सात बजे धन्यावादी आराधना हुई. मुख्य अनुष्ठक और उपदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement