रांची : पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को इंस्पेक्टर रैंक के चार पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया. रांची जिला बल को तीन इंस्पेक्टर उपलब्ध कराया गया है. इंस्पेक्टर भोला प्रसाद सिंह को एसटीएफ से, रतिभान सिंह को खूंटी से और राजेंद्र कुमार दुबे को बोकारो से रांची जिला में पदस्थापित किया गया है.
रांची जिला बल के इंस्पेक्टर अनिमेष कुमार गुप्ता का रांची जिला बल से तबादला कर दिया गया है. वे निलंबन की स्थिति में ही अपराध अनुसंधान विभाग में योगदान देंगे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इंस्पेक्टर अनिमेष कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था. वे लालपुर थाना के प्रभारी थे.
उन पर आरोप था कि थाना में शिकायत करने पहुंची युवती पर उन्होंने समझौता करने के लिए दबाव बनाया. युवती आगे की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन उसके अभिभावक उसकी शादी करवाना चाहते थे. इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय थाना प्रभारी के द्वारा समझौता का दबाव डाला जा रहा था.