ओरमांझी/रांची : भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी जे पॉवेल ने सोमवार को ओरमांझी के हेसातू व हुटुप गांव जाकर स्पेन में पिछले दिनों फुटबॉल खेल कर भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटी महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की और बधाई दी.
नैंसी सबसे पहले हेसातू गांव पहुंचीं, जहां उनका झारखंडी रीति-रिवाज से स्वागत किया. इस दौरान नैंसी ने नृत्य भी किया. यहां के बाद नैंसी हुटुप गांव के खेल मैदान में पहुंचीं. साथ ही जून-2014 में अमेरिका में आयोजित यूएसए कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वीजा बनवाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कॉसुंल जेनरल हेलेन जी. लाफेव, फ्रेंस गालस्टीन भी मौजूद थे.