राज्य अध्यक्ष धरनी कुमारी और महासचिव जूही मिंज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 16 दिसंबर को श्रीकृष्ण पार्क डोरंडा से दिन के 11 बजे विधानसभा तक मार्च निकाली जायेगी, जहां संघ का सत्याग्रह व धरना होगा़ इसके बावजूद यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो स्वास्थ्य विभाग के अनुबंधकर्मी 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति के मामले में झारखंड देश में तीसरे स्थान पर आ गया है़ राज्य सरकार इस उपलब्धि का बखान करती है, वहीं स्वास्थ्यकर्मियों के हितों को नजरअंदाज भी कर रही है़.
उनके आंदोलन को झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का समर्थन प्राप्त है़ अनुबंध कर्मचारी संघ के कार्यालय में हुए संवाददाता सम्मेलन में विद्यानंद विद्यार्थी, रामभद्र झा, एडलिन तिर्की, एंजलीना खलखो, मीरा कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनिता, अलका, रिजवान अहमद, अभिमन्यु लोकेश, राजनारायण दास, विदेशी महतो सहित राज्य महासंघ के कई सदस्य मौजूद थे़