झारक्राफ्ट के एमडी एटी मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत झारक्राफ्ट द्वारा 150 डिजाइन वर्कशॉप, 15 इंटीग्रेटेड डिजाइन वर्कशॉप एवं 15 कॉमन फैसिलिटी सेंटर(सीएफसी) की स्थापना की जायेगी. साथ ही कलाकारों द्वारा बनाये गये सामानों की बिक्री के लिए 15 प्रदर्शनी, दो क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, एक अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. राज्य स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
Advertisement
केंद्र सरकार ने की पहल, इंटीग्रेटेड हैंडीक्राफ्ट योजना को मंजूरी
रांची : केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में इंटीग्रेटेड हैंडीक्राफ्ट स्कीम की मंजूरी दी गयी है. विकास आयुक्त, हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय की तरफ से झारखंड में हस्तशिल्प के विकास एवं रोजगार बढ़ाने के लिए यह योजना झारक्राफ्ट को सौंपी गयी है. प्रथम चरण में 15 करोड़ की राशि झारक्राफ्ट को निर्गत की जा चुकी है. इस […]
रांची : केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में इंटीग्रेटेड हैंडीक्राफ्ट स्कीम की मंजूरी दी गयी है. विकास आयुक्त, हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय की तरफ से झारखंड में हस्तशिल्प के विकास एवं रोजगार बढ़ाने के लिए यह योजना झारक्राफ्ट को सौंपी गयी है. प्रथम चरण में 15 करोड़ की राशि झारक्राफ्ट को निर्गत की जा चुकी है. इस योजना से 18 हजार एसटी-एससी कलाकारों को लाभ होगा.
झारक्राफ्ट के एमडी एटी मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत झारक्राफ्ट द्वारा 150 डिजाइन वर्कशॉप, 15 इंटीग्रेटेड डिजाइन वर्कशॉप एवं 15 कॉमन फैसिलिटी सेंटर(सीएफसी) की स्थापना की जायेगी. साथ ही कलाकारों द्वारा बनाये गये सामानों की बिक्री के लिए 15 प्रदर्शनी, दो क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, एक अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. राज्य स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
जनवरी-फरवरी में लगेगा गांधी शिल्प बाजार
श्री मिश्रा ने बताया कि जल्द ही झारक्राफ्ट द्वारा जनवरी-फरवरी माह में हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा बनाये गये सामानों की बिक्री के लिए मोरहाबादी मैदान में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जायेगा. सुदूर गावों में रहने वाले कलाकार इससे लाभान्वित होंगे.
बांस कलाकार को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
झारक्राफ्ट से जुड़े बांस कलाकार योगेंद्र मिश्रा को राष्ट्रपति नौ दिसंबर को दिल्ली में सम्मानित करेंगे. श्री मिश्रा ने बताया कि यह झारखंड राज्य एवं झारक्राफ्ट के लिए गौरव की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement